सोमवार को बंद रहेंगे चंदौली जिले के सभी न्यायालय, आ गया आदेश
Aug 22, 2021, 22:28 IST
चंदौली जिले के जनपद न्यायाधीश ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाश के मद्देनजर चंदौली जिले के सभी न्यायालयों को 23 अगस्त दिन सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
जनपद न्यायाधीश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 23 अगस्त दिन सोमवार को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस को ध्यान में रखते जनपद के समस्त न्यायालयों के साथ-साथ चकिया के न्यायालय और मुगलसराय की रेलवे कोर्ट को भी सोमवार को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
इस अवकाश के बाद समस्त न्यायालय मंगलवार को यथावत खुलेंगे।