कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय परिसर में ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रतियोगिता के मेधावियों को खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी ने मेडल, प्रमाणपत्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मनित किया। प्रतियोगिता तीन चरणों में हुई।
 

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं ने  किया प्रतिभाग

मेधावि छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रमाणपत्र और स्मृतिचिन्ह देकर किया सम्मनित

चन्दौली जिले के नगर पंचायत स्थित कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में संविलियन व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें बबुरी के आभाष कुमार अव्वल रहे।

आपको बता दें कि प्रतियोगिता के मेधावियों को खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी ने मेडल, प्रमाणपत्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मनित किया। प्रतियोगिता तीन चरणों में हुई। प्रथम चरण में विज्ञान व गणित के बहुविकल्पीय प्रश्नो पर आधारित आंकलन किया गया। वही द्वितीय चरण में प्रथम चरण के चयनित छात्र-छात्राओं का बहुविकल्पीय व लघुउत्तरीय प्रश्नो पर आधारित आकंलन किया गया। जबकि तृतीय चरण में द्वितीय चरण में चयनित छात्र-छात्राओं का विषय आधारित साक्षात्कार हुआ। प्रतियोगिता अधिकतम 50 अंक की थी।

इस संबंध में बीईओ कृष्ण गोपाल तिवारी ने कहा कि प्रतियोगिता का  उद्देश्य नौनिहालों की ओर से नए व बेहतर उत्पाद, प्रक्रियाएं या प्रौद्योगिकियां बनाया जाना है। जो जीवन को बेहतर बना सकें। साथ ही  समस्याओं का समाधान व कार्यों को आसान या अधिक कुशल बना सकें। कहा कि प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करना है।

 इस दौरान प्रतियोगिता में बबुरी के आभाष कुमार, रोहित, कृष्णानन्द यादव, खुरुहूजा के शुभम, धरौली के वकील, कोनिया के अजय यादव, सुदाव के रितेश मौर्या, बनौली कला के अंकित कुमार, प्रीति कुमारी और मुस्तफापुर के मुहम्मद सैफ विजेता रहे।

इस मौके पर डीडीओ सुरेन्द्र शर्मा, एसआरजी सुभाष सिंह यादव, शिक्षक संघ के जिला संयोजक आनन्द सिंह, एआरपी सुनील शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, रिंकु यादव, सन्दीप दूबे, उमाशंकर, प्रमोद कुमार,  ब्लॉक अध्यक्ष मुहम्मद अकरम आदि मौजूद रहे।