सरकार की समस्त योजनाओं को गरीबों तक पहुँचाने को हम संकल्पित : राहुल सिंह
 

 

चन्दौली जिले में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना चंदौली के जिला मंत्री राहुल सिंह के नेतृत्व में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 10 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन अपने कार्यकर्ताओं के साथ 300 लोगों को भोजन कराया गया। 


आप को बता दें कि जिला मंत्री राहुल सिंह एवं मंडल उपाध्यक्ष विवेक मौर्य सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके बीच बैठकर भोजन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।


 इस दौरान वनवासी लोग काफी उत्साहित दिखे और प्रधानमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाए। जिला संगठन मंत्री राहुल सिंह ने लोगों से संवाद किया और उनकी मूलभूत समस्याएं जानी और जल्द समाधान का आश्वाशन दिया। 


इस दौरान राहुल सिंह ने कहा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं को जमीनी स्तर पर हर गरीबो को मुहैया कराने के लिए हमारे संगठन का हर एक कार्यकर्ता संकल्पित है। 


इस दौरान मुख्य रूप से राहुल सिंह, विवेक मौर्य, शिवम कुमार सिंह, सिद्धार्थ मौर्य,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।