अगले 3 दिनों की कर लीजिए तैयारी, ऐसा है मौसम विभाग का संकेत
 

चंदौली जिले में तीन दिनों से बादलों के छाने के बावजूद बारिश नहीं होने से लोग निराश हैं। हालांकि मौसम विभाग ने पांच जुलाई तक जिले में अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
 

चंदौली में अच्छी बारिश के मिल रहे संकेत

ऐसा है मौसम विभाग का अनुमान

आज से 3 दिनों तक जिले में बारिश होने के आसार 

चंदौली जिले में तीन दिनों से बादलों के छाने के बावजूद बारिश नहीं होने से लोग निराश हैं। हालांकि मौसम विभाग ने पांच जुलाई तक जिले में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, बादल छाने से मंगलवार को अधिकतम  तापमान दो डिग्री गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 30 डिग्री पर बना रहा। लेकिन अब बारिश की संभावनाएं तेज हो गयीं हैं। 

आपको बता दें कि सोमवार की रात आठ बजे के करीब बूंदाबांदी शुरू हुई जो रुक-रुककर होती रही, लेकिन इस बारिश से कोई लाभ नहीं हुआ। सुबह करीब दस बजे बदली छायी। कभी-कभी बारिश के आसार भी दिखे, लेकिन बादल उमड़-घुमड़कर रह गए। इससे मौसम गर्म और उमस भरा बना रहा। मौसम विभाग की मानें तो कुछ पारिस्थितिकीय परिवर्तनों के कारण बारिश रुक गई है। हालांकि तीन जुलाई से अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है। 

राज्य कृषि व मौसम विभाग के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि जिले में तीन जुलाई से पछुआ हवा चलने के असर से बारिश होने की संभावना है। यह बारिश पांच जुलाई तक जारी रह सकती है। इसके लिए लोगों से सुरक्षा के उपाय करने की सलाह दी गयी है, ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।