दो दिन से लगातार हो रही बारिश से घरों में घुसा पानी, दर्जनों कच्चे मकान हुए जमींदोज
चंदौली जिले के बरहनी अंतर्गत ग्राम सभा खझरा (बैरी खुर्द ), बरिला, पिपरदहा, भैसा कला में दो दिन से हो रही लगातार बारिश से जहाँ लोगों के घरों में पानी भर गया तो कुछ लोगों का कच्चा मकान में दर्जन भर मकान जमींदोज हो गये । जिससे लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गये हैं ।
तेज बारिश के कारण बड़ी डिलिया पर कच्चा मकान गिरने से अंजनी देवी पति झुन्ना चौहान के गृहस्थी के समान का नुकसान हुआ और जान जाने के खतरा से बाल बाल बच गए । इसी दौरान रामकेश पुत्र बुल्लू चौहान का भी घर गिर गया।
वहीं ग्राम सभा खझरा (बैरी खुर्द )में स्थित तालाब का पानी ओभर फ्लो होकर महेंद्र राजभर, सहेन्द्र राजभर, विजेंद्र राजभर के मड़ई नुमा मकान में पानी घुस गया, वहीँ पिपरदहा में राकेश यादव लाल बहादुर यादव का मड़ईनुमा मकान गिर गया, बरली गाँव में रामकृत यादव के शौचालय की दीवाल गिर गयी, बरिला गाँव में शिव मुरत राम का कच्चा खपरेल का मकान गिर गया।
भैंसा कला गाँव में नरायन यादव, राजेंद्र श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, शिवपूजन यादव का रिहायसी कच्चा खप्रैल नुमा मकान धराशाही हो गया। उक्त सभी बारिश से पीड़ित लोगों का खाने पीने का राशन, नगदी, कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, अनाज, पशुओं का चारा इत्यादि काफ़ी नुकसान हुआ है।
ग्राम सभा पिपरदहा के ग्राम प्रधान नागेंद्र यादव,भैसा कला के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला, ख़झरा ग्राम प्रधान दीना बिन्द समाज सेवी राहुल कुमार पाण्डेय ने क्षेत्रीय लेखपाल को सूचित करते हुए मौके का स्थलीय निरिक्षण कर जिलाधिकारी चंदौली से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग के साथ प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास उपलब्ध कराने की मांग की है।
वैसे किसी जन की हानि नहीं हुई है। कच्चे मकान की जर्जर स्थिति को भाँपते हुए लोग सुरक्षित स्थान पर हट गये थे । समाचार दिए जाने तक कोई राजस्व कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा था।