राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय ने परास्नातक कोर्स में नए विषयों को किया शामिल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रोफ़ेसर कामेश्वर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए गए कोर्से के माध्यम से जो व्यक्ति शिक्षा से परे होकर किसी अन्य जिम्मेदारी में संलिप्त हो गया है।
उसके लिए भी यह विश्वविद्यालय शिक्षा ग्रहण का एक अवसर प्रदान करता है जो व्यक्ति नौकरी या अन्य किसी कार्य को करते हुए इस विश्वविद्यालय के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकता है। जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अध्ययन केंद्र खोला गया है ।और अध्ययन कर केंद्रों को सुचारू रूप से चलाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय का भी गठन किया गया है जिसके माध्यम से लोगों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी तथा जिन कोर्सों में छात्र प्रवेश करता है उस कार्यक्रम का पाठ्य सामग्री भी उन्हें प्रदान की जाती है।
कुलपति ने बताया कि अब विश्वविद्यालय द्वारा भूगोल ,गृह विज्ञान ,योगा आदि विषयों में परास्नातक कोर्से के साथ सरकार द्वारा संचालित किए गए कार्यक्रमों का क्रियान्यवन इस विश्वविद्यालय के माध्यम से किया जाता है ताकि लोगों को एक शिक्षित व देश हित में कार्य करने के लिए अग्रणी कर सकें।