डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के चुनाव में राजेन्द्र पाठक बने अध्यक्ष

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का चुनाव सदर कचहरी स्थित बार सभागार में हुई। इसमें पांच सदस्यीय टीम में शामिल चुनाव अधिकारी पंचानन पांडेय, लाल प्यारे श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह, रमाकांत सिंह और शहाबुद्दीन एडवोकेट की देखरेख में निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस दौरान सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर राजेंद्र प्रसाद पाठक
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का चुनाव सदर कचहरी स्थित बार सभागार में हुई। इसमें पांच सदस्यीय टीम में शामिल चुनाव अधिकारी पंचानन पांडेय, लाल प्यारे श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह, रमाकांत सिंह और शहाबुद्दीन एडवोकेट की देखरेख में निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस दौरान सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर राजेंद्र प्रसाद पाठक और महामंत्री झन्मेजय सिंह निर्वाचित हुए। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया।

इस क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, उपाध्यक्ष नीरज सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अभिनव आनन्द सिंह, संयुक्त सचिव रमाकांत सिंह, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी, पुस्तकालय मंत्री सूर्य प्रताप सिंह को बनाया गया। इसके अलावा पंचानन पांडेय, जय प्रकाश सिंह, शहाबुद्दीन, रमाकांत सिंह, सदानन्द सिंह, विद्याचरण सिंह, आनन्द सिंह, सुल्तान अहमद, ओम प्रकाश सिंह, शमसुद्दीन, श्यामसुंदर, राजबहादुर सिंह को सदस्य कार्यकारिणी के रूप में घोषणा की गई।

चुनाव अधिकारियों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही माल्यार्पण कर बार की गरिमा बनाए रखने एवं संविधान के अनुरूप कार्य करने की नसीहत दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा कि एसोसिएशन की गरिमा और सम्मान बनाए रखने के लिए हर स्तर से प्रयास किया जाएगा। साथ ही जनपद में न्यायालय भवन निर्माण की वर्षों से चल रही लड़ाई को अंतिम रूप दिलाया जाएगा।

इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री मुहम्मद अकरम बताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को 25 जनवरी आयोजित समारोह में शपथ दिलाया जाएगा।