आलोक इंटर कॉलेज में मनाया गया भाई बहन का त्यौहार, रक्षाबंधन पहले भाइयों को बांधी राखी
चंदौली नगर स्थित आलोक इंटर कॉलेज गौतम नगर चंदौली में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर विद्यालय में सभी भाई बहनों के बीच रक्षाबंधन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया । इसमें बच्चियों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर के उनके दीर्घायु होने की कामना की साथ ही साथ भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया ।
इस दौरान जहां एक तरफ बहनों ने अपने भाइयों को अक्षत कुमकुम रोली से टीका करके आरती उतारते हुए उनका मुंह मीठा कराया और उनकी कलाई पर राखी बांधी वही भाइयों ने अपनी बहनों के लिए उपहार प्रदान किया । यह भव्य कार्यक्रम विद्यालय परिसर में सभी कक्षाओं के बीच मनाया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद बहादुर ने कहा कि,रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। बदले में भाई अपनी प्यारी बहना को दक्षिणा और उपहार देते हैं।
इस मौके पर उप प्रधानाचार्य आरती गुप्ता, विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अनिल श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, चंद्रशेखर, मुनक्का, ममता, ज्योति, काजल, मीनाक्षी, हरिशंकर, शशिकांत इत्यादि उपस्थित रहे।