LBS इंटरनेशनल स्कूल में छात्राओं ने भाइयों के कलाई पर बांधी राखी, छात्रों ने बहनों के जीवन रक्षा का लिया संकल्प
चंदौली जिले के वार्ड नंबर पांच लोकमान्य तिलक नगर भैरव नाथ कालोनी स्थित एलबीएस इंटरनेशनल स्कूल में छात्राओं ने रक्षाबंधन के पर्व पर अपने भाई रूपी छात्रों को रक्षासूत्र बांध कर रक्षाबंधन मनाया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सारिका सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन का त्योहार है इस पर इतिहास के पन्नो में बहुत सी कहानियां दर्ज हैं ।आगे कहती हैं कि इतिहास के पन्नों में दर्ज मध्यकालीन युग की कहानी के रूप में चित्तौड़ के राजा की विधवा रानी कर्णावती और सम्राट हुमायूं की कहानी से रक्षाबंधन का एक नया जन्म माना जाता है।
यह उस समय की बात है जब भारत पर मुगलों का राज हुआ करता था तथा राजपूतों और मुगलों के बीच कड़ा युद्ध चल रहा था। इस दौरान चित्तौड़ की रानी कर्णावती को बहादुर शाह जफर से खतरा महसूस होने पर सम्राट हुमायूं को राखी भेजकर सहायता मांगी थी। हुमायूँ ने भी रानी कर्णावती को अपनी बहन मानकर उनकी रक्षा के लिए चित्तौड़ में अपनी सेना की टुकड़ी भेजी जिससे बहादुर शाह जफर को पीछे हटना पड़ा। बहनो की रक्षा करना भाईयों का कर्तव्य है जिसका प्रतिक रक्षाबंधन का पर्व है।
इस मौके पर अंश पाण्डेय,संस्कार सिंह,सत्यम सिंह,अर्पित गुप्ता,सानिया अग्रहरी,शहा अग्रहरी,प्रिंस,राधा,आस्था,आदर्श,सिमरन, अंशिका, गोलू,शिवम,अभ्या,वर्षा,अमृता हिमांशु,शुभम यादव,साक्षी गुप्ता,रुचि सिंह,रुधि,प्रदीप,अंश,संस्कार, इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में सहयोगी अध्यापक सन्तोष कुमार, राजेश तिवारी, राजकुमार, छोटी सिंह, ज्योति तिवारी, अंकिता मिश्रा रहे।