मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के छात्रों ने निकाली रैली, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नगर भ्रमण
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजन
मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का कार्यक्रम
स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर जनजागरुकता पैदा करने की कोशिश
चंदौली जिले के मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के छात्रों द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कॉलेज से लेकर जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालकर लोगों को स्वस्थ रहने की अपील की ।
बता दें कि जिले के लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश के उद्देश्य से जगदीशराय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज कॉलेज के छात्रों ने जुलूस निकालकर के चंदौली बाजार में कचहरी होते हुए 3 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर लोगों में जन जागरण और स्वस्थ रहने का संदेश दिया। साथ में जगदीशसराय गांव में जाकर के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर जनजागरुकता पैदा करने की कोशिश की।
इस दौरान कालेज के छात्रों द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरुकर करने के साथ-साथ स्वस्थ रहने की अपील की।
इस मौके पर संस्था के चेयरमैन डॉक्टर महेंद्र नारायण पांडेय, कैलाश तिवारी, शासकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह, राजेंद्र तिवारी पूर्व भारत संघ अध्यक्ष, के साथ साथ प्रिंसिपल प्रमिला ,असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने भाग लिया।