विश्व नर्सिंग दिवस जिला मुख्यालय पर निकाली गयी रैली, फ्लोरेंस नाइटिंगेल को किया याद
 

एमडी नर्सिंग एवं  पैरामेडिकल कॉलेज की छात्राओं द्वारा आज विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर रैली निकालते हुए कार्यक्रम के माध्यम से नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिन को मनाने का काम किया गया।
 

एमडी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज का आयोजन

  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया शुभारंभ

नोबेल नर्सिंग सेवा के लिए जाना जाता है आज का दिन
 

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित एमडी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर  रैली निकालकर विश्व नर्सिंग दिवस का प्रचार प्रसार किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने  दीप प्रज्वलित कर किया।


 बता दे कि एमडी नर्सिंग एवं  पैरामेडिकल कॉलेज की छात्राओं द्वारा आज विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर रैली निकालते हुए कार्यक्रम के माध्यम से नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिन को मनाने का काम किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर युगल किशोर राय व मेडिकल कॉलेज के नोडल प्रिंसिपल व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उर्मिला सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । जिसमें नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन को बताते हुए उनकी सेवाओं को याद करने का काम किया और कहा कि पहली बार 1974 में विश्व नर्सिंग दिवस मनाने का काम उसके बाद से लगातार विश्व नर्सिंग दिवस मनाने का काम किया जाता है।  जिसे नोबेल नर्सिंग सेवा के रूप में दुनिया में हर साल 12 मई को मनाया जाता है।
 
अतिथि द्वारा बताया गया कि नर्सिंग सेवा जो है परोपकार की सेवा है और इसमें लगे हुए लोगों को हमेशा लोगों की सहायता और सेवा करने का अवसर मिलता है जिसकी मिसाल खुद ही फ्लोरेंस नाइटेंगल रही हैं । इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बाबा किनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज चंदौली की नोडल प्रिंसिपल डॉ उर्मिला सिंह द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग का सबसे बड़ा धर्म जो  है  कि परमोधर्म के नाम से जाना जाता है और दूसरे की यदि हम जान बचाते हैं तो कहीं नहीं एक तरह से हम पुनीत कार्य करते हैं ।इसलिए इस सेवा से जुड़े लोगों को सबसे पहले दूसरों की रक्षा करना ही उनका कर्तव्य होना चाहिए ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर बीके वर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि जिले के हमारे धरोहर के रूप में उपस्थित लोग कहीं न कहीं इसी सेवा के जुड़े हैं और तब जाकर अब ऐसे पुनीत अवसर पर उन्हें भी सम्मानित करने का हमें अवसर प्रदान हुआ है क्योंकि जो जो नर्सिंग डे के रूप में जाना जाता है  वह नोबेल नर्सिग सेवा से ही शुरुआत होती है ।इसलिए इस पावन अवसर पर हम अपने अतिथियों का स्वागत कर उनकी सेवा और इस डे को पुनीत अवसर पर उन्हें सम्मानित करने का जो हमें अवसर मिला है वह कहीं ना कहीं एक पुनीत कार्य ही है। 

इस दौरान फेकू प्रसाद ,मुसाफिर प्रसाद ,दुलारी देवी, सुमन सिंह, शिखा सिंह ,माला ,काजल मौर्या, आकांक्षा सिंह, नम्रता ,वैशाली, एके गुप्ता, अमित सिन्हा, दिलीप कुमार ,रविंद्र प्रताप ,अभिषेक कुमार ,संतोष कुमार सिंह यादव अमन मौर्य लक्ष्मण धीरेंद्र विवेक सहित चंदौली जिला चंदौली अस्पताल के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।