DM से मिले रामकिशुन यादव, घर लौटे मजदूरों को गांवों में ही रोजगार दिलाने की मांग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मिलकर बाहर फंसे लोगों को जिले में वापस लाने के साथ साथ गैर प्रांत व महानगरों से वापस घर लौटे मजदूरों को गांवों में ही रोजगार दिलाने की मांग की। डीएम ने पूर्व सांसद को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सबके हितों का ध्यान रखा जाएगा।
पूर्व सांसद रामकिशुन ने कहा कि लॉकडाउन गरीबों पर भारी पड़ रहा है। गैर प्रांत व महानगरों में नौकरी-पेशा कर रोजी-रोटी चलाने वाले जिले के लोगों का रोजगार वैश्विक महामारी ने छीन लिया है। ऐसे में मजबूरन घर वापस लौट रहे हैं। जिला प्रशासन को ऐसे लोगों का विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्हें गांवों में रोजगार मुहैया कराया जाए।
साथ ही कहा कि आवेदन करने वाले लोगों की सकुशल घर वापसी सुनिश्चित की जानी चाहिए। संकट की घड़ी में घर से दूर फंसे लोगों को तमाम तरह की दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। उन्हें कई दिनों तक बिना भोजन-पानी के रहना पड़ रहा। ऐसे में जल्द उन्हें वापस बुलाया जाए। ताकि राहत मिल सके।
इसके अलावा उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात बरतने का भी सुझाव दिया। बाहर से आने वालों के जरिए जिले में संक्रमण न फैल जाए, इसको ध्यान में रखना होगा। जिला प्रशासन बाहरियों की जांच कराए। साथ ही उन्हें तत्काल घर भेजने की बजाए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाए। यहां भोजन-पानी आदि की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए।
सारी बातें सुनने के बाद जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बोले, कंट्रोल रूम में बाहर से आने वालों के बाबत सूचनाएं इकट्ठा की जा रही हैं। इसके लिए लिंक भी शुरू किया गया है। इस पर आवेदन कर सूचना दी जा सकती है। संबंधित प्रदेश के नोडल अधिकारियों को पत्र भेजकर जनपदवासियों को वापस भेजने के लिए कहा जा रहा है। वहीं मनरेगा के जरिए बाहर से गांवों में आने वाले लोगों को रोजगार दिलाया जा रहा है।