प्रभारी मंत्री ने प्रधानों को प्रधान पद पर बने रहने के लिए दिया गुरुमंत्र, मेरे जैसे बन सकते है प्रधान से मंत्री
चंदौली जिले में माननीय मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत एवं जनपद के प्रभारी मंत्री रामाशंकर सिंह पटेल का तूफानी दो दिवसीय दौरे पर थे। आज जनपद के सकलडीहा, धानापुर एवं चहनियां विकास खंडों का दौरा कर निरीक्षण किया गया एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।
माननीय मंत्री ने इस अवसर पर विकास खंडों में उपस्थित स्थानीय ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन सामान्य को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलवाने में पूरी सक्रियता के साथ भागीदारी सुनिश्चित करें।
अपने भ्रमण के दौरान मा0 मंत्री जी ने सर्वप्रथम विकास खंड सकलडीहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने आम जनता से रूबरू हुए उनके समस्याओं से अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्या के निवारण के निर्देश दिए। यहां स्थानीय लोगों ,लाभार्थियों ,ग्राम प्रधानों से संवाद भी किया। खराब हैंडपंपों, अधूरे शौचालय, आवास सहित अन्य अधूरी योजनाओं की जानकारी लेते हुए तत्काल उचित निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं आवास ,पेंशन आदि से आच्छादित किया जाए। ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें । ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य करने की आवश्यकता है। धानापुर में बैठक के दौरान कोटे से अनाज न देने की शिकायत पर कोटेदारों के खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा अगर आगे ऐसी शिकायत पुनः मिली तो संबंधित कोटेदारों के साथी ही सप्लाई निरीक्षक के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ,मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन, स्वच्छ शौचालय आदि योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया।
चहनियां विकास खंड के निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधानों से मुखातिब होते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्य करा कर ग्रामीण जनता को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त कराया जाए। सभी पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ,मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए ।
उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को सामूहिक विवाह योजना ,पारिवारिक लाभ योजना ,विभिन्न पेंशन योजनाएं ,आयुष्मान गोल्डन कार्ड से लाभान्वित किया जाए । साथ ही स्वच्छ शौचालय, मुख्यमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
तत्पश्चात माननीय मंत्री जी द्वारा उपस्थित ग्राम प्रधानों जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाने हेतु अपनी अहम भूमिका निभाने की अपील की गई।
उन्होंने कहा कि लंबित वृद्धावस्था पेंशन आवेदक पत्रों की स्वीकृति की कार्रवाई 1 सप्ताह के अंदर कराकर लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराया जाए ।उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में कोविड-19 अवश्य लगवाएं । प्रधान गण ग्राम वासियों को अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने में सहयोग करें , लोगों को प्रेरित करें।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ प्रत्येक पात्र को मिलेगा, मनरेगा के तहत सबको रोजगार का अवसर दिया जा रहा है । परिवारिक लाभ योजना दैवीय आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना ,मुख्यमंत्री आवास योजना ,स्वच्छ शौचालय का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पारदर्शी तरीके से दिया जा रहा है।
इस दौरान मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय आदि से संबंधित लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया।
मा0 मंत्री जी के विकास खंडों के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जितेंद्र नारायण, जनप्रतिनिधि राणा सिंह, उपजिलाधिकारी सकलडीहा, मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह राजीव सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण जनप्रतिनिधि गण व लाभार्थी उपस्थित रहे।