रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से सिरसी गांव के रामचरन की मौत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर रेलवे क्रासिग के समीप रविवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना से घर में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि सिरसी गांव निवासी रामचरन (60) किसी कार्यवश लीलापुर आए थे। घर वापस जाते समय रेलवे क्रासिग पार करने के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पहुंच गए।