बिछिया गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिली सुंडेहरा गांव के रमेश उर्फ कल्लू की लाश

सुंडेहरा गांव के रहने वाले रामदुलारे चौहान का बेटा रमेश उर्फ कल्लू गुरुवार को सैयदराजा बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए गया था। उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा।
 

सुंडेहरा गांव के रहने वाले रामदुलारे चौहान का बेटा था गायब

गुरूवार से हो रही थी रमेश उर्फ कल्लू की तलाश

शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

चंदौली जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के पास शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर एक 19 वर्षीय युवक की लाश मिली है, जिसकी काफी देर बाद शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुन्डेहरा गांव के लापता युवक की लाश है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुंडेहरा गांव के रहने वाले रामदुलारे चौहान का बेटा रमेश उर्फ कल्लू गुरुवार को सैयदराजा बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए गया था। उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद घर परिवार के लोगों ने आसपास में उसकी खोजबीन शुरू की। जब उसका कोई पता नहीं चला तो सैयदराजा थाने में जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

वहीं शुक्रवार की सुबह जब बिछिया गांव के पास रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने की खबर आई तो पुलिस ने परिजनों के जरिए उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की तो पता चला कि मृतक सुन्डेहरा निवासी रमेश उर्फ कल्लू ही है।

मामले में परिवार वालों का कहना था कि उसकी हत्या करके लाश रेलवे किनारे फेंकी गयी है। परिवार वाले घटना की जांच कराने की मांग कर रहे हैं।