मालगाड़ी की चपेट में आकर बिसौरी गांव के रमेश कुमार की मौत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव के समीप सोमवार की सुबह 9 बजे रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आकर बिसौरी गांव निवासी 40 वर्षीय रमेश कुमार की मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव के समीप सोमवार की सुबह 9 बजे रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आकर बिसौरी गांव निवासी 40 वर्षीय रमेश कुमार की मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में खलबली मच गई।

सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव निवासी रमेश कुमार बाइक मिस्त्री था। वह सोमवार की सुबह लीलापुर गांव के समीप रेलवे लाइन पार कर रहा था। इस दौरान मालगाड़ी के चपेट आ गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस काफी प्रयास के बाद शव शिनाख्त कर पीएम के लिए भेज दी। वही घटना की जानकारी परिजन को दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गये। कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।