108 कलश लेकर निकली शोभायात्रा, 5 दिवसीय श्रीहरि कथा का हुआ शुभारंभ
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के के द्वारा अयोध्या में हो रहे रामलला के दिव्या नूतन विग्रह के स्थापना को लेकर सैयदराजा नगर पंचायत के पौहारी बाबा की कुटिया से नगर की माता एवं बहनों ने कलश यात्रा निकालकर श्री हरि कथा के शुभारंभ की।
रामलला के कार्यक्रम को देखते हुए निकली कलश यात्रा
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का आयोजन
आज होगा श्री हरि कथा के शुभारंभ
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के के द्वारा अयोध्या में हो रहे रामलला के दिव्या नूतन विग्रह के स्थापना को लेकर सैयदराजा नगर पंचायत के पौहारी बाबा की कुटिया से नगर की माता एवं बहनों ने कलश यात्रा निकालकर श्री हरि कथा के शुभारंभ की।
गुरुवार की सुबह में 108 कलश यात्रा यह पूरे नगर पंचायत में भ्रमण करने के बाद भीम बाबा मंदिर के प्रांगण में समाप्त की गई। इसके बाद समररता भोज का भी आयोजन किया गया ।
बता दें किश्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के नवीन मंदिर भूतल के गर्भ गृह में प्रभु श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री आशुतोष जी महाराज के दिव्य ज्योति जागृत संस्थान की तरफ से पांच दिवसीय श्रीहरि कथा का आयोजन भी बाबा के मंदिर में 18 से 22 जनवरी तक 2:00 से 6:00 बजे आयोजित किया जाएगा। क्योंकि अयोध्या में हो रहे अनुष्ठानों को देखते हुए आयोजक मंडल द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में आयोजक मंडल के संयोजक बच्चा बाबू अग्रहरि ने बताया कि यह श्रीहरि कथा जो की पांच दिवसीय भीम बाबा के मंदिर प्रांगण में 2:00 बजे से 6:00 बजे तक नित्य 5 दिन तक चलेगी और इस कथा का क्षेत्र के लोगों द्वारा आनंद उठाया जाएगा। और उसके बाद 22 जनवरी को महा आयोजन के दौरान इस कथा और रामलला के नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस कार्यक्रम का समापन होगा।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष आनंद बिहार केसरी, उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद चौरसिया, सहसंयोजक संजय कुमार कश्यप, व्यवस्था प्रमुख विशाल मद्धेशिया टुन्नू ,अनिल गुप्ता सब व्यवस्था प्रमुख, प्रमोद कुमार गुप्ता सह व्यवस्था प्रमुख ,परमेश्वर मोदनवाल पूजा मंत्री ,अनिल अग्रहरि उर्फ रिंकू स्वागत अध्यक्ष, रणजीत सिंह प्रचार प्रसार प्रमुख, सुशील वर्मा मीडिया प्रभारी तथा भंडारा प्रमुख के रूप में उपस्थित रहे गणेश गुप्ता व क्षेत्रकी माताएं व बहने सहित अन्य लोग सम्मलित रहे।