रामोत्सव के उपलक्ष्य में विधायक सुशील सिंह के कई कार्यक्रम, जानिए कहां-कहां हो रहे आयोजन

 धानापुर अपने कैंप कार्यालय पर गरीबों के लिए बीएचयू वाराणसी के आधा दर्जन से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा परीक्षण एवं उपचार भी कराया जिसमें खुद साक्षी बनाकर एक-एक मरीज से उनके कुशल से पूछते हुए उनके उपचार की व्यवस्था भी की।
 

कई मंदिरों में पूजा-पाठ और भंडारे का आयोजन

धानापुर में संगीत मय अखंड रामचरितमानस पाठ

मेडिकल कैंप लगाकर चिकित्सा सुविधा देने की कोशिश

चंदौली जनपद के सैयदराजा विधान सभा के भाजपा विधायक सुशील सिंह आगामी 22 जनवरी दिन सोमवार को होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम को लेकर अपने क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम करा रहे हैं।इसकी लोगों में जोरो से चर्चा हो रही है।

एक दिन पहले सुबह यानी रविवार से ही सैयदराजा कस्बा के काली माता मंदिर में साफ-सफाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,वही धानापुर ठाकुरबाड़ी हनुमान मंदिर में संगीत मय अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन करवाया है जिसमें मुख्य यजमान के रूप में उन्होंने संकल्प भी लिया यही नहीं विधानसभा के कई मंदिरों में 22जनवरी को अखंड भंडारे का भी आयोजन कराया है।


 धानापुर अपने कैंप कार्यालय पर गरीबों के लिए बीएचयू वाराणसी के आधा दर्जन से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा परीक्षण एवं उपचार भी कराया जिसमें खुद साक्षी बनाकर एक-एक मरीज से उनके कुशल से पूछते हुए उनके उपचार की व्यवस्था भी की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है उनके लिए ही मैं जीता हूं। जिन गरीबों के पास आयुष्मान कार्ड है उनका तो आयुष्मान के तहत उपचार होगा, लेकिन जिनके पास यह व्यवस्था नहीं है उनके सामान्य से लेकर गंभीर रोगों तक का इलाज उनका बेटा एवं भाई सुशील सिंह खड़ा होकर करायेगा।


 इस दौरान सर सुंदर लाल चिकित्सालय काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के ख्याति प्राप्त कई विभागा अध्यक्ष,डॉक्टरो ने मरीजो का उपचार किया।  उन्हें महंगी महंगी दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई । सभी लोगों की जांच सर सुंदरलाल चिकित्सालय BHU वाराणसी के विशेषज्ञ डॉक्टर से कराया गया। नाक कान गला, यूरोलाजी,कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, किडनी,ऑर्थो ,डेंटल,जनरल मेडिसिन विभाग व स्त्री रोग विशेषज्ञ की टीम उपस्थिति रही।उपचार करने वालो में प्रो डॉ शिवेंद्र सिंह हेड ऑफ डिपार्टमेंट किडनी विभाग, प्रोफेसर डॉक्टर उमेश पांडे कार्डियोलॉजी, प्रोफेसर डॉक्टर राजेश कुमार नाक कान गला, प्रोफेसर डॉक्टर अनुराग साहू न्यूरो विभाग, प्रोफेसर डॉक्टर अभिजीत कुंवर हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्रोफेसर डॉक्टर यशस्वी सिंह यूरोलॉजी किडनी ट्रांसप्लांट, प्रोफेसर डॉक्टर अविनाश कुमार जनरल मेडिसिन, प्रोफेसर डॉक्टर मंजू कुमार महिला लोग रोग विशेषज्ञ,प्रोफेसर डॉक्टर अखिलेश सिंह दंत रोग विभाग सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सहयोग में अजय सिंह ब्लाक प्रमुख, सुजीत जायसवाल, रामजी कुशवाहा प्रधान, डॉ उमेश पाण्डेय, राजेश कुमार, अश्विनी सिंह, मंजू कुमार, विमल सिंह दादा, त्रिलोकी राम आदि मजूद रहे।