आज हो रहा है राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, सदर तहसील सभागार में लगेगी अदालत
 

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश चन्दौली द्वारा दिनांक 14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। 
 

एक साथ निपटाए जाएंगे हजारों मुकदमे

राष्ट्रीय लोक अदालत का देश भर में हो रहा है आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कर रहा है आयोजन

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश चन्दौली द्वारा दिनांक 14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। 

जनपद न्यायाधीश के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रातः 10.00 बजे से सदर तहसील सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चदौली के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत मे मोटर दुर्घटना प्रतिकार दाण्डिक वादों, धारा 138 एन. आई. एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद विद्युत बिल, राजस्व वाद वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद व अन्य सिविल वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं संस्वीकृत के आधार पर किया जायेगा।


जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों से सहयोग करने की अपील की है। साथ ही वादकारियों से अधिक से अधिक मामले को निपटाने की बात कही है।