14 दिसंबर को एक बार फिर लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारियों के लिए जज साहब ने की बैठक
चंदौली जिले में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह के संरक्षण में दिनांक 14 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि अपर जनपद न्यायाधीश व पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विकास वर्मा की अध्यक्षता में अगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आज जनपद न्यायालय परिसर स्थित विडियों कान्फ्रेसिंग कक्ष में एक बैठक आहूत की गयी।
इस बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। दिनांक 14 दिसंबर 2024 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक वादों को जरिये सुलह समझौता निस्तारित किये जाने पर विचार विमर्श किया गया तथा इस बैठक मे अपर जनपद न्यायाधीश व पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विकास वर्मा द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक वादों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत करें तथा उन वादों में कम से कम दो बार नोटिस व सम्मन का तामिला सुनिश्चित करें एवं सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों को निस्तारित कराये जाने का प्रयास करें।