राशन की दुकानों में मनमानी करने वालों की खैर नहीं, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का मंत्री जी को बताया हाल        

चंदौली जिले के सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकानों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली में मनमानी को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं।
 

कोटेदारों की मनमानी को लेकर उपभोक्ता परेशान

भाजपा नेता अरविंद पांडेय ने की मंत्री से शिकायत

 खाद एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा को से कार्रवाई के लिए लगाई गुहार

चंदौली जिले के सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकानों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली में मनमानी को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं। जिसे लेकर प्रदेश के राज्यमंत्री खाद एवं रसद विभाग सतीश शर्मा से मिलकर भाजपा नेता अरविंद पांडेय ने समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही कोटेदार और विभागीय अधिकारियों के माध्यम से वितरण प्रणाली सुलभ कराने की मांग की।

आपको बता दे कि विधान सभा सकलडीहा में विभागीय अधिकारियों की शिथिलता के कारण पात्र गृहस्थी से लेकर अन्त्योदय कार्ड धारक खाद्यान से लेकर केवाईसी को लेकर कार्डधारकों को कोटेदारों द्वारा परेशान किया जा रहा है। यही नहीं कई गांवों में घटतौली की शिकायत भी मिल रहा है।

भाजपा नेता अरविंद पांडेय ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों की मनमानी और समय से खाद्यान नहीं देने व दुकान नियमित नहीं खोले जाने की शिकायत भी किया। प्रदेश के राज्यमंत्री खाद एवं रसद विभाग सतीश शर्मा ने समस्याओं को शीघ्र दूर करने का भरोसा दिया। बताया कि गरीबों को मिलने वाली खाद्यान वितरण प्रणाली में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। 

इस मौके पर भाजपा नेता अरविंद पांडेय, दीपक जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।