रिफाइंड तेल लदे पिकअप को ट्रक ने टक्कर, तेल लूटने को दौड़ पर लोग
 

दुर्घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और रिफाइंड तेल के डब्बे को लूटने की कोशिश करने लगे। लेकिन कुछ लोग ही इस काम में कामयाब हो पाए।
 

रिफाइंड तेल की गाड़ी का एक्सीडेंट

चंदौली कोतवाली के छीतो गांव के पास की घटना

रिफाइंड तेल लादकर बिहार जा रही थी गाड़ी

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के छीतो गांव के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में एक ट्रक ने रिफाइंड तेल लगे एक पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप पर लगा रिफाइंड तेल का डिब्बा आसपास इतना फैल गया कि सड़क पर तेल ही तेल दिखाई देने लगा। वहीं आसपास के लोग रिफाइंड  के डिब्बे को लूट कर लेकर घर भी जाने लगे।

 बताया जा रहा है कि बिहार प्रांत के भभुआ जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद अरशद वाराणसी के विशेश्वरगंज से रिफाइंड  तेल भर डिब्बों को लादकर बिहार के कोचस बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही उसकी गाड़ी चंदौली कोतवाली क्षेत्र के छीतो गांव के पास पहुंची तो वह खराब हो गई। ऐसे में उन्होंने अपनी गाड़ी को हाईवे किनारे खड़ी कर दिया और मैकेनिक से फोन पर बात करने लगे।

 इसी दौरान वाराणसी की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे पिकअप पर लदा रिफाइंड  तेल के डब्बे सड़क पर बिखर गए और उनकी गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और रिफाइंड तेल के डब्बे को लूटने की कोशिश करने लगे। लेकिन कुछ लोग ही इस काम में कामयाब हो पाए।

 थोड़ी ही देर बाद घटनास्थल पर चंदौली कोतवाली पुलिस पहुंच गई और वाहन को कब्जे में ले लिया तथा तेल को लूटने वाले लोगों को मौके से हटाया।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी कोतवाल दयाराम गौतम ने बताया कि पुलिस की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हादसे के बाद कुछ लोगों ने तेल के डब्बे लूटने की कोशिश की है, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन सबको वहां से हटा दिया है।