अरविंद के जेल भेजने पर परिजनों ने थाने पर किया बवाल, कहा फर्जी फंसा रही है पुलिस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कोतवाली पुलिस द्वारा फुटिया निवासी अरविंद को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही करने के दौरान थाने पर पहुंचे परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया । जिसमें परिजनों व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुआ । जिसके बाद उन्हे पुलिस को खदेड़ना पड़ा ।
बताते चलें कि सदर कोतवाली पुलिस द्वारा कल चेकिंग के दौरान फुटिया ग्राम निवासी अरविंद कुमार को आकाशगंगा स्वीट हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसकी गाड़ी से अवैध तमंचे वह जिंदा कारतूस बरामद हुआ था ।
पुलिस अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही कर रही थी । तभी परिजन लगभग 50 की संख्या में पहुंचकर वहां उसे छोड़ने का दबाव बना रहे थे । तभी मामला इतना बढ़ गया कि कोतवाली पुलिस व परिजनों में नोकझोंक होने लगी । उसी में कोतवाल साहब के चश्मे व बैच भी परिजनों द्वारा नोच लिया गया । जिसमें कोतवाल के चश्मा टूट गए उसके बाद पुलिस ने परिजनों को खदेड़ कर कोतवाली परिसर से बाहर किया तथा आगे की कार्यवाही जुट गई।
इस संबंध में परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा जबरन किसी के कहने पर अरविंद को असलहे में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है । जबकि कोई व्यक्ति असलहा लेकर इतनी भीड़ भाड़ के इलाके में खड़ा करेगा और गाड़ी पुलिस जाकर मौके पर पकड़ लेगी कहीं न कहीं इस मामले में पुलिस हमारे लड़के को फंसाने का काम कर रही है ।
इस संबंध में सदर कोतवाल अशोक मिश्र का कहना है कि इन लोगों द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति के चढ़ाने पर आकर यहां विरोध किया जा रहा था । जिन्हें खदेड़ कर बाहर किया गया। क्योंकि इन लोगों को लग रहा था कि अरविंद कुमार निर्दोष है। जबकि वह तमंचे व गाड़ी के साथ ही गिरफ्तार हुआ था। अभियुक्त से भी पूछा गया कि अगर कोई तुम्हे गाड़ी या असलहा दिया है तो बताओ उसी के खिलाफ कार्यवाही की जाय, लेकिन अभियुक्त कुछ भी नहीं बता रहा है । जिससे पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।