चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए ADM के पास उमड़ी कर्मचारियों की भीड़, दे रहे दलील

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में पंचायत चुनाव में लगी ड्यूटी को कटवाने तथा दो जगह ड्यूटी लगने की समस्या का निस्तारण के लिए जिला अधिकारी कार्यालय में अपर जिला अधिकारी के पास भीड़ उमड़ पड़ी थी । वहीं लोगों द्वारा इस ड्यूटी से निजात पाने के लिए तरह-तरह के बहाने भी अपनाए जा रहे हैं । बताते
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में पंचायत चुनाव में लगी ड्यूटी को कटवाने तथा दो जगह ड्यूटी लगने की समस्या का निस्तारण के लिए जिला अधिकारी कार्यालय में अपर जिला अधिकारी के पास भीड़ उमड़ पड़ी थी । वहीं लोगों द्वारा इस ड्यूटी से निजात पाने के लिए तरह-तरह के बहाने भी अपनाए जा रहे हैं ।

बताते चलें कि पंचायत चुनाव की ड्यूटी से बचने के लिए जनपद के सभी विभागों के लोग अपनी ड्यूटी पाने के बाद आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एडीएम से मिलकर अपनी ड्यूटी कटवाने तथा बीमार होने व लंबी छुट्टी होने की बात बता कर इस ड्यूटी से निजात पाना चाह रहे हैं। वहीं यह भी देखने को मिला कि इस ड्यूटी को कटवाने के लिए कोविड-19 संक्रमण को भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।

जबकि ड्यूटी कटवाने वालों में अधिकतर लोग अपनी बीमारी का ही बहाना लगा रहे हैं और मेडिकल के साथ-साथ अन्य कागजात भी लगा रहे हैं । उसके बावजूद भी बढ़ते कोरोना प्रकोप से बचने का कोई भी उपाय नहीं कर रहे हैं। ऐसे में क्या माना जाए ।

इस संबंध में अपर जिला अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि जिन लोगों द्वारा मेडिकल देकर चुनाव ड्यूटी कटवाने का प्रयास किया जा रहा है उनके मेडिकल की सत्यता को देखने के बाद या डबल ड्यूटी होने की जांच की जाएगी। यदि लम्बी बीमारी के कारण जो पहले से छुट्टी पर हैं उनकी ही ड्यूटी कटेगी और किसी की ड्यूटी नही कटेगी। इसके अलावा सभी लोग व्यर्थ में परेशान हो रहे हैं।