कर सहायता केंद्र के कार्यालय के लिए खोजा जा रहा मकान, असिस्टेंट कमिश्नर से करें संपर्क

जिले के असिस्टेंट कमिश्नर (प्रभारी ) राज्य कर सहायता केंद्र नौबतपुर श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि राज्य कर विभाग चन्दौली के कार्यालय हेतु 5500-6000 वर्ग फुट कवर्ड एरिया वाले भवन की आवश्यकता है, जो चन्दौली जिला मुख्यालय पर स्थित हो।
 

सरकारी कार्यालय हेतु किराये पर भवन की आवश्यकता

5500 से लेकर 6000 वर्ग फुट कवर्ड एरिया की जरूरत

जिलाधिकारी कार्यालय से तय होगा किराया

चंदौली जिले के असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर सहायता केंद्र नौबतपुर को जिला मुख्यालय पर अपने कार्यालय को स्थापित करने के लिए एक भवन की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने 5500 से लेकर 6000 वर्ग फुट कवर्ड एरिया वाले भवन की आवश्यकता है। जिला मुख्यालय पर जमीन व भवन के मालिक कागजातों के अनुसार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


जिले के असिस्टेंट कमिश्नर (प्रभारी ) राज्य कर सहायता केंद्र नौबतपुर श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि राज्य कर विभाग चन्दौली के कार्यालय हेतु 5500-6000 वर्ग फुट कवर्ड एरिया वाले भवन की आवश्यकता है, जो चन्दौली जिला मुख्यालय पर स्थित हो। इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय से निर्धारित किराया देय होगा।

श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि इच्छुक भवन स्वामी अपने भवन सम्बन्धी आवेदन पत्र, भवन के मानचित्र (छः प्रतियों में) के साथ दिनांक 20 नवंबर 2023 तक उनके कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। या इस संदर्भ में संपर्क करके कोई और जानकारी ले सकते हैं। भवन के किराये की धनराशि जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्धारित दर पर ही देय होगी।