लाल कॉलोनी को तोड़े जाने के विरोध में कॉलोनीवासियों ने किया प्रदर्शन
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के साहूपुरी के लाल कॉलोनी के लोगों ने शनिवार को शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान लाल कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर के बावजूद एनडीआरएफ की ओर से आवासों से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। आवासों के दरवाजे व खिड़कियां तक तोड़ी जा रही है। चेताया कि यदि जल्द ही इस पर रोक नहीं लगी, तो आंदोलन को बाध्य होंगे।
आप को बता दें कि साहूपुरी में 1950 में हरि फर्टिलाइजर फैक्ट्री में सैकड़ों मजदूर काम करते थे। फैक्ट्री के अधिकारियों व मजदूरों के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से 1955-59 में लाल कॉलोनी का निर्माण कर हैंडओवर किया था। इस कॉलोनी में 1962 से लोग रह रहे हैं। हालांकि कई साल से हरि फर्टिलाइजर बंद हो गई है। पिछले साल कॉलोनी को एनडीआरएफ को दे दिया गया।
कॉलोनीवासियों का कहना है कि आवास खाली कराने की नोटिस मिलने पर अक्टूबर 2020 को हाईकोर्ट ने स्टे ऑर्डर जारी किया है। आरोप है कि इसके बाद भी आवासों को खाली कराने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। आवासों को जर्जर घोषित कर तोड़ा जा रहा है। कोरोना काल में बेघर होकर कहां जाएंगे।
कॉलोनीवासियों ने डीएम से हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में इसहाकउल्ला खान, मुश्ताक अहमद, अशोक सिंह, दयाशंकर चौधरी, पिंटू वर्मा, शहनाज बानो, ज्योति शर्मा, बबीता शर्मा, रिया शर्मा, पीहू शर्मा, जानकी देवी, आशा देवी, खुशनुमा बानो, मनोज कुमार, रोशन बेगम,मंजुला वर्मा, पिंटू वर्मा आदि शामिल रहे।