रीता पाण्डेय ने अपने ज्ञान व कौशल का मनवाया लोहा, जिले को मिला बड़ा सम्मान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के प्राथमिक विद्यालय अध्यापिका ने प्रदेश में चन्दौली जिले का नाम रोशन करने के साथ ही प्रदेश में अंग्रेजी के ज्ञान का राज्य स्तर पर आदर्श पाठ योजना में लोहा मनवाने का कार्य किया । इस इस शिक्षिका के पाठ योजना पर अब कक्षाएं संचालित होंगी। बताते चलें कि शिक्षक की पाठ योजना
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के प्राथमिक विद्यालय अध्यापिका ने प्रदेश में चन्दौली जिले का नाम रोशन करने के साथ ही प्रदेश में अंग्रेजी के ज्ञान का राज्य स्तर पर आदर्श पाठ योजना में लोहा मनवाने का कार्य किया । इस इस शिक्षिका के पाठ योजना पर अब कक्षाएं संचालित होंगी।

बताते चलें कि शिक्षक की पाठ योजना पर ही बच्चों का अधिगम निर्भर होता है और नई शिक्षा नीति में इस पर बहुत जोर दिया गया है। ऐसे में शिक्षकों को योजनाबद्ध तरीके से शिक्षण कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने और सैम्पल पाठ योजना एकत्रित करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2019 के लिये तृतीय राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षक प्रशिक्षकों, माध्यमिक विद्यालयों तथा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिला स्तर से चयनित उत्कृष्ट एवं सभी 75 जिलों से प्राप्त पाठ योजना की स्क्रीनिंग दिनांक 05-02-2020 से 07-02-2020 तक विशेषज्ञों से करायी गयी। विशेषज्ञों द्वारा पाठ योजनाओं का मूल्यांकन मानको के आधार पर किया गया। मूल्याकंन के उपरान्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के बीच से राज्य स्तर पर गणित, अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान की पाठ योजनाओं में सर्वोत्कृष्ट 5 पाठ योजनाओं का चयन किया गया जिसमें चंदौली जनपद की शिक्षिका रीता पाण्डेय जो कि प्राथमिक विद्यालय बियासड़, चकिया, चंदौली में कार्यरत हैं, उनका चयन राज्य स्तर पर अंग्रेजी विषय की पाठ योजना के लिये किया गया।

गौरतलब है कि राज्यस्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से पहले हर विकासखण्ड के शिक्षाधिकारी द्वारा प्रतियोगिता कराई गई, उसके बाद डायट स्तर पर प्रतियोगिता कराई गई और विजेताओं की प्रविष्टियां राज्यस्तर पर भेजी।

लखनऊ में अंतिम रूप से की गई स्क्रीनिंग में रीता पाण्डेय का चयन अंग्रेजी के लिये किया गया। अटेवा अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप के तरफ से विद्यालय के अध्यापकों ने इसका सेलिब्रेशन किया ही साथ ही राज्य स्तर पर चयन होने के बाद चकिया के शिक्षकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी और बधाई देने वालों का तांता लग गया।

इसमें अजय गुप्ता, अनिल यादव, इमरान अली, राजेश यादव, अनुराधा, SRG अनीता, विवेक सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, विवेकानंद दूबे, नरेंद्र यादव, कैलाश प्रसाद, महेंद्र मौर्य, जितेंद्र तिवारी, दिनेश मौर्य, चन्द्रप्रकाश गांधी, मनोज पाण्डेय प्रमुख रहे।

खंडशिक्षाधिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद ने कहा कि यह चकिया ही नहीं पूरे चंदौली के लिये गौरव की बात है।