कोनिया बाग मेले के पास हुआ सड़क हादसा, 2 लोग बुरी तरह घायल
 

ऑटो चालक विकास कोनिया  बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में बैठा ड्राइवर तथा सवारी भी बुरी तरह से चोटिल हो गए ।
 

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के कोनिया बाग मेले के पास आज शाम एक बाइक और ऑटो में आमने सामने भिड़ंत हो जाने से 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए । 

जानकारी के अनुसार विकास तिवारी ऑटो लेकर बबुरी से चंदौली की ओर जा रहा था। ऑटो चालक विकास कोनिया  बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में बैठा ड्राइवर तथा सवारी भी बुरी तरह से चोटिल हो गए । वही बाइक सवार राजेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।  

लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए 118 नंबर की एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला चिकित्सालय चंदौली के लिए भेज दिया।