सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय की पहल पर बनेगा जमालपुर मार्ग, दिखने लगे संकेत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के चहनियां क्षेत्र के जमालपुर ( तीरगांवा ) जाने वाला मार्ग सांसद चन्दौली व केंद्रीय मंत्री डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय के द्वारा बनाया जायेगा । चंदौली से गाजीपुर जोड़ने वाला पुल बनने के बाद से ही यह मार्ग बंद हो गया था । सांसद के इस प्रयास से लोगो मे हर्ष है ।
चन्दौली से गाजीपुर जोड़ने वाला तीरगांवा में 2016 में पुल बनने के कारण जमालपुर (तीरगांवा ) जाने वाला मार्ग बंद हो गया था । लोग किसी तरह से गांव में आते जाते थे । केंद्रीय मंत्री व सांसद चन्दौली के द्वारा मार्ग बनाया जायेगा । सांसद सकलडीहा प्रतिनिधि व भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह “पप्पू” ने बताया कि कुछ महीने पूर्व चन्दौली से गाजीपुर जा रहे माननीय मंत्री डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय ने पुल से गुजरते समय इसका निरीक्षण किया था । 3 सितम्बर को मार्ग बनाने के लिए अधिकारी केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर सर्वे भी कर चुके है । जल्द ही कार्य शुरू होगा ।
गांव के इंद्रासन यादव,अवधेश मिश्रा,रामफेर यादव,शोभनाथ राम,कैलाश यादव,संजय मिश्रा,मर्याद यादव,श्यामजीत यादव,अरबिंद मिश्रा ,मुस्ताक अहमद,बीरबल कन्नौजिया आदि ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है ।