जल कल योजना के ठेकेदार ने खोदी सीसी रोड, काम खत्म हो गए फरार
गांवों में सड़क व गलियां खोद रहे जल कल योजना के ठेकेदार
काम खत्म होने के बाद नहीं करते मरम्मत
जानिए बरहनी विकास क्षेत्र के कुसहा गांव का हाल
परेशान हैं गांव के लोग और मस्ती कर रहे ठेकेदार
चंदौली जिले के बरहनी विकास क्षेत्र के कुसहा गांव में जल कल योजना के तहत गली में लगे खड़ंजे व सीसी रोड को काटकर जल कल योजना का कार्य तो करा दिया गया, लेकिन ठेकेदारों के द्वारा आज तक उक्त खड़ंजे व सीसी रोड की मरम्मत नहीं कराई गई। इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।
गांव के लोगों का कहना है कि जब ठेकेदार द्वारा सीसी रोड व खड़ंजे को खोदा जा रहा था तो उसी समय हम लोगों ने इसका विरोध किया था। तब अधिकारियों व ठेकेदारों ने कहा था कि कार्य खत्म होने के एक सप्ताह के बाद मरम्मत करा दी जाएगी। लेकिन करीब एक वर्ष बाद भी मरम्मत नहीं कराई गई है।
कुसहा गांव में हर घर जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार द्वारा गलियों में लगे खड़ंजा व सीसी की खुदाई कर पाइप लाइन बिछाया गया था। लेकिन उसके बाद किसी तरह मरम्मत की कोरम पूर्ति करके भाग निकले। अब गांव के लोगों को खराब हो चुके रास्ते में आने जाने में परेशानी हो रही है।
गांव के प्रमोद सिंह, अजय सिंह,प्रशांत यादव,राजेश यादव और रामाशीष बिंद आदि लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत भी किया, लेकिन ठेकेदार ने मरम्मत में रुचि नहीं दिखाई। जबकि इस योजना के तहत यदि सड़क को काटा जाता है तो उसमें पाइप लाइन बिछाकर उसे फिर से उसी तरह बनाना का भी प्रावधान किया गया है।