पुरानी बात फिर से दोहरा रहे हैं साहब लोग, सड़क किनारे बालू और गिट्टी डंप करने पर होगी कार्रवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में हाइवे के किनारे कई जगहों पर अतिक्रमणकारी बालू और गिट्टी डंप किए गये हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है । कोहरे को देखते हुए सोमवार को एडीएम अनिल कुमार त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अफसरों को निर्देश दिये वाहनों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर लगाया जाय। ओवरलोडिंग रोकने के लिए अफसर बराबर वाहनों की जांच करके कार्रवाई करें।
एआरटीओ प्रवर्तन विजय प्रकाश ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में इस साल कमी आई है। जनवरी से नवंबर माह तक 143 हादसे हुए। इसमें 101 लोगों की मौत हुई। जबकि 2019 में 215 दुर्घटनाएं हुई थीं। इसमें 147 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस साल हादसों में 33.48 व मौतों में 31.29 फीसद कमी आई है। जिले में 27 ब्लैक स्पाट चिह्नित किए गए हैं। यहां सूचना बोर्ड लगाने व सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र भेजा गया है।
खातौर से बगहीं-सैयदराजा, चहनियां चौराहा, अमरा तिराहा, अमदहां, नौगढ़, गंजी प्रसाद तिराहा, जिला अस्पताल, चकिया, डेढ़ावल चैकी और गांधी तिराहा समेत नौ दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है। बताया कि अप्रैल 2019 से नवम्बर 2019 तक 6118 वाहनों का चालान किया गया था। वाहन स्वामियों से तीन करोड़ 95 लाख 52 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया।
इस साल अब तक 5191 वाहनों का चालान कर पांच करोड़ 21 लाख 44 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला गया है । अपर जिलाधिकारी ने कहा की सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटवा दिया जाए तथा दुकान के बाहर वाहन खड़ा कराने वाले दुकानदारों व वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
इस दौरान एआरटीओ प्रशासन डा. दिलीप गुप्त, डीआइओएस डा. विनोद राय, एसीएमओ डा. डीपी सिंह, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, यात्री व मालकर निरीक्षक राजेश्वर कुशवाहा, टीआई गोपालजी गुप्ता उपस्थित रहे।