लोगों के विरोध और नाराजगी के बाद प्रशासन को आया होश, आवागमन के लिए मार्ग को किया सुदृढ़
चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र में लोगों के विरोध और नाराजगी के बाद सैयदराजा नगर प्रशासन अब जाग उठा है। वार्ड नंबर 8 सुभाष नगर से आने-जाने वाले रास्ते पर सिल्ट और मिट्टी के ढेर को समतलीकरण कराकर आवागमन के लिए मार्ग को सुदृढ़ कराया गया है।
बताते चले कि नगर पंचायत सैयदराजा के वार्ड नंबर आठ सुभाष नगर के लोगों को मुख्य बाजार और वाहन स्टैंड पर जाने के लिए मौजूद रास्ते पर मिट्टी का ढेर जमा था। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती थी। हल्की-फुल्की बारिश होने पर रास्ते पर चल पाना मुश्किल था। लोगों की नाराजगी के बाद हरकत में आए नगर प्रशासन ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए सभासद शिव साव की पहल पर नगर पंचायत के जिम्मेदार अफसरों ने रास्ते पर पड़े मिट्टी के ढेर को समतलीकरण कराकर आवागमन की व्यवस्था को सुदृढ़ कराया है। जिससे अब वार्ड वासियों को काफी राहत मिल रही हैं।
इस सम्बन्ध में आदर्श नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि सरकार के मनसा के अनुरूप नगर पंचायत में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। वार्ड नंबर 8 सुभाष नगर के एक हिस्से के लोगों को आवागमन में हो रही समस्या की जानकारी मिली थी, जिस पर नगर प्रशासन के द्वारा जेसीबी मशीन से रास्ते की मरम्मत कर रास्ते को आवागमन के लायक बना दिया गया है। साथ ही रास्ते का चौड़ीकरण भी कर दिया गया है ।