व्यापार मंडल ने छठ पूजा के तैयारी को लेकर रास्ता का कराया निर्माण
 

चंदौली जिले के काली माता मंदिर के पोखरे पे होने वाले छठ पूजा के तैयारी को देखते हुये व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत के सहयोग से रास्ता निर्माण करवाया है। 

 
छठ पूजा के तैयारी को लेकर रास्ता का निर्माण
 

चंदौली जिले के काली माता मंदिर के पोखरे पे होने वाले छठ पूजा के तैयारी को देखते हुये व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत के सहयोग से रास्ता निर्माण करवाया है। 


बताते चलें कि चंदौली रेलवे क्रासिंग के पास से छित्तो के तरफ जाने वाले रास्ते को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जेसीबी लगवाकर बनवाया । जिससे काली माता मंदिर पे छठ पूजा करने जाने के लिए महिलाओं व अन्य किसी को कोई परेशानी न हो । इसे देखते हुए इस रास्ते को ठीक किया गया है। सकलडीहा रोड रेलवे क्रासिंग के पास से काली माता मंदिर की तरफ से छित्तौ तक करवाया गया है । जिससे छठ पूजा में किसी व्यक्ति को प्रकार को कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े ।

जानकारी के अनुसार यह रास्ता कई महीनो से बंद था जिसे व्यापार मंडल के अध्यक्ष बहुत कोशिश के बाद रास्ते को चालू कराने में बहुत मदद की और व्यापार मंडल के सभी व्यापारियों के उपस्थिति में ये कार्य हुआ।