होली पर परिवहन निगम की दो दर्जन बसे चलाने का प्लान, यात्रियों के लिए होगी सुविधा
23 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेंगी बसें
यात्री की भीड़ देख बढ़ायी जा रही बसें
कम दूरी के रूटों पर बसों के अतिरिक्त फेरे
होली पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर फैसला
चंदौली में होली पर यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसके लिए परिवहन निगम को और से 23 मार्च से 1 अप्रैल तक विशेष बसों का संचालन किया जाएगा। आज से अतिरिक्त बसों व फेरों को बढ़ाते हुए बसें का विशेष संचालन सुनिश्चित कराया जाएगा। रूटों पर शनिवार से एक अप्रैल तक यात्री भार के अनुसर बसों का संचालन कराया जाएगा।
बता दें कि वाराणसी नगर से 25 बसों का परिचालन होगा। बड़े शहरों से जिले का रुख करने वाले यात्रियों की संख्या होली के दिन अधिक रहती है। चंदौली डिपो की सभी 129 बसों को एक अप्रैल तक आन रूट रखा जाएगा। इसमें सिटी बसे भी शामिल हैं। स्पेशल बसों से लेकर क्रम दूरी के रूटों पर बसों के अतिरिक्त फेरे की व्यवस्था अपनाई जाएगी। डिपो में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां से बस संचालन में चालक परिचालकों से संवाद करते हुए रूट पर यात्रियों की संख्या का आकलन किया जाएगा। जरूरत के लिहाज से संबंधित रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
वहीं बसों का विशेष संचालन प्रभावित न हो इसे लेकर चालक परिचालकों की छुट्टी भी निरस्त कर दें गई है। विशेष परिस्थिति में ही अवकाश दिए जाने का प्राविधान किया गया है। यात्रियों की संख्य का आकलन कर रात में भी बसें चलाई जाएंगी। शुक्रवार को होली स्पेशल बसें चकिया, नौबतपुर आदि स्टेशनों पर भेज दी गई।
प्रत्येक प्वाइंट पर बस का ठहराव
होली पर शहर कस्बों से लेकर मुख्य मार्गों से सटे गांव के ठहराव प्वाइंट पर बसों को रोकने की व्यवस्था की गई है। यात्रियों के हाथ देने पर बस को रोकने व सवारी ले जाने के दिशा-निर्देश चालक-परिचालकों की दिए गए हैं। वहीं किसी भी तरह की शिकायत न मिले इस संबंध में चालक परिचालकों को चेताया भी गया है।
बताते चलें कि चंदौली जिले के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि आज से होली के मद्देनजर बसों का विशेष संचालन किया जाएगा। यात्रियों की किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लंबी दूरी के रूटों पर बसी की संख्या बढ़ाई गई हैं, वहीं कम दूरी के रूटी पर बसों के फेरे बढ़ाए गए है।