2 दिसंबर को रेवसां स्थित राजकीय ITI परिसर में रोजगार मेला, हाईस्कूल पास कर सकते हैं अप्लाई
राजकीय आईटीआई कालेज परिसर में दो दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। कोविड प्रोटोकाल के पालन के साथ मेला का आयोजन किया जाएगा।
Nov 29, 2021, 22:14 IST
सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।
चंदौली जिले के जिला सेवायोजन विभाग की ओर से क्षेत्र के रेवसां स्थित राजकीय आईटीआई कालेज परिसर में दो दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। कोविड प्रोटोकाल के पालन के साथ मेला का आयोजन किया जाएगा।
सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्हें अपने साथ समस्त शैक्षिक मूल अंक पत्र, प्रमाण पत्र, बायोडाटा व चार पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर आना होगा।
इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल है। इसकी जानकारी देते हुए जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने अधिक से अधिक अभ्यर्थियों से रोजगार मेला में प्रतिभाग करने की अपील की।