RPF जवान अमित कुमार यादव ने खोजकर लौटाया रेलयात्री का छूटा बैग
चंदौली मझवार स्टेशन पर छूटा था ट्रेन में बैग
देहरादून एक्सप्रेस में यात्री का बैग रह गया पीछे
सूचना मिलते ही कांस्टेबल ने दिखाई तत्परता
अमित यादव बोले—यात्रियों की मदद ही धर्म है
चंदौली जिले के मानस नगर की आरपीएफ चौकी के कांस्टेबल अमित कुमार यादव ने अपनी तत्परता और संवेदनशीलता से मानवता की मिसाल पेश की। घटना चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन की है, जहां कोलकाता की ओर से आ रही देहरादून एक्सप्रेस में सवार एक यात्री अपने परिवार संग उतर रहा था। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और यात्री के दो बैग ट्रेन में ही छूट गए। बैग में कीमती सामान होने के कारण यात्री परेशान हो गया और तत्काल आरपीएफ चौकी पर सूचना दी।
सूचना मिलते ही कांस्टेबल अमित कुमार यादव ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए गंजख्वाजा स्टेशन से संपर्क कर ट्रेन रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन बैग वहां नहीं मिला। स्थिति समझते हुए उन्होंने देर न करते हुए यात्री को अपनी निजी बाइक पर बैठाकर डीडीयू जंक्शन पहुंचाया। वहां आरपीएफ डीडीयू टीम की मदद से यात्री का बैग खोज निकाला गया और सुरक्षित रूप से उसे वापस सौंपा गया।
कांस्टेबल अमित कुमार यादव के इस कार्य को देखकर स्टेशन परिसर में मौजूद लोगों ने आरपीएफ की इस संवेदनशीलता की सराहना की और जवान को सलाम किया। यात्री ने भावुक होते हुए कहा, “अगर आरपीएफ के जवान मदद न करते तो मेरा कीमती सामान कभी वापस नहीं मिलता।”
इस संबंध में कांस्टेबल अमित कुमार यादव ने बताया कि यात्री द्वारा बैग का रंग और पहचान स्पष्ट न बताए जाने के बावजूद उन्होंने पूरी कोशिश कर सही बैग ढूंढकर सौंपा गया । उन्होंने कहा कि यह उनका कर्तव्य और मानवता का धर्म है कि यात्रियों की हर संभव मदद की जाए।
उनकी यह पहल न केवल आरपीएफ की सेवा भावना और जिम्मेदारी का उदाहरण है, बल्कि यात्रियों के मन में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास और सम्मान को भी और मजबूत करती है।