पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में चलाया गया सफाई अभियान, प्रधान ने लगायी झाड़ू
 

विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक और प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
 

2 अक्टूबर के दिन ध्वजारोहण के बाद सफाई कार्यक्रम

सफाई अभियान चलाकर विद्यालय परिसर की सफाई

आंगनवाड़ी ने भी किया सहयोग

चंदौली जिले में 2 अक्टूबर के दिन विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती मनाई गयी। इस मौके पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

चंदौली जिले के बरहनी विकासखंड के कल्याणपुर ग्राम सभा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्राम प्रधान गौतम तिवारी के द्वारा ध्वजारोहण करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही  उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई।

इसके बाद विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक और प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। पूरे विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई। साथ ही परिसर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।