सैयदराजा नगर पंचायत के EO के खिलाफ सफाईकर्मियों ने खोला मोर्चा

अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जो सफाई कर्मी लापरवाही करते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाती है । किसी को निकालने की बात नहीं है।
 

EO दिनेश कुमार पर सफाई कर्मियों का आरोप

वेबजह वेतन काटने का आरोप

15 अगस्त से सफाई न करने की दे रहे हैं धमकी

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के सफाईकर्मियों द्वारा अधिशासी अधिकारी के ऊपर वेतन काटने तथा नौकरी से निकलने का आरोप लगाकर हड़ताल की धमकी दी। सैयदराजा नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार पर कई तरह के आरोप लगाये गए।

बता दें कि  सैयदराजा आदर्श नगर पंचायत सफाई कर्मियों द्वारा आज  कार्यालय पर अपने सफाई कर्मियों की बात को लेकर प्रदर्शन किया गया और कहा गया कि यदि हमारे सफाई कर्मियों को निकाला जाता है तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे । वहीं सफाई कर्मी गोविंद द्वारा बताया गया कि हम एक दिन नहीं जाते हैं तो  अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा हमारा चार दिन का वेतन काट लिया जाता है।

सफाई कर्मी प्यारे व उनकी पत्नी प्यारी द्वारा अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि हमारे बेटे द्वारा गलती हो गई थी, जिसमें नगर पंचायत के कर्मचारियों ने उसकी पिटाई भी की और  पुलिस को दे दिए इसके बाद हम लोगों को  नौकरी से निकाला जा रहा है ।जिसको लेकर आज हम जब अधिशाषी अधिकारी से मिलने आए तो उन लोगों ने हमें भगा दिया । यदि हम लोगों की बातें नहीं मानी जाती है तो 15 अगस्त से हम सभी लोग धरना देंगे।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जो सफाई कर्मी लापरवाही करते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाती है । किसी को निकालने की बात नहीं है। केवल उन्हें सही से काम करने की चेतावनी दी जाती है। रही बात वेतन काटने की तो हमारे द्वारा कोई वेतन नहीं काटा जाता है, क्योंकि यह सफाई कर्मी जैम पोर्टल के टेंडर की फर्म के माध्यम से कार्य करते हैं। भुगतान भी फर्म करती है।  केवल हमारे यहां इनकी हाजिरी फर्म के कर्मचारियों के माध्यम से करायी जाती है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी सफाई कर्मी को कोई शिकायत है तो उन्हें हमें बताना चाहिए, क्योंकि हम सफाई कर्मियों को बेहतर सुविधा देकर उनके जीवन यापन को सही करना चाह रहे हैं। इसलिए उनके कागजात सही करने के साथ-साथ उनकी नौकरी को सही ढंग से करने की बातें भी उनसे करते हैं । अगर ऐसा कोई आरोप है तो वह आकर मुझे कहें और लिखित दे उनका निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी अच्छे हैं वह किसी प्रकार के हड़ताल नहीं करेंगे और उनकी बातों को हम सुनकर उनका समाधान करेंगे।