चंदौली में सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम अभियान का हुआ शुभारंभ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में नीति आयोग भारत सरकार और ज़िला प्रशासन चंदौली व पीरामल फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से सुरक्षित हम ,सुरक्षित तुम अभियान का शुक्रवार को आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया गया ।
आप को बता दें कि वर्चुअल बैठक के माध्यम से जिले में मुख्य विकास अधिकरी अजितेंद्र नारायण जी ने इस अभियान को शुरू किया।
इस दौरान अजितेंद्र जी ने बताया कि पीरामल टीम पीपीटी (PPT)माध्यम से इस अभियान के तहत सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर स्वयं सेवकों के सहयोग से कोविड-19 महामारी में जिला नागरिकों केयर सपोर्ट प्रदान होगा। जिसमे स्वयंसेवक फ़ोन कॉल से व व्यक्तिगत रूप से जागरूक करेंगे।
उन्होंने बताया कि नागरिकों के इमोशनल व मेंटल वेलबिंग को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ स्वयंसेवको के द्वारा प्रखंड, पँचायत स्तर पर कॅरोना टिकाकरण की भ्रंतियो को दूर करने हेतु पीरामल टीम के साथ मिलकर जागरुकता अभियान चलाने व अधिक से अधिक टिकाकरण करवाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से चलाने हेतु रूपरेखा तय हो गयी है। कोरोना के समय मे वरिष्ठ नागरिको को भी इस अभियान के तहत मानसिक तनाव से कम रहने व मानोबल बनाये रखने का प्रयास किया जाएगा।
इस बैठक में ज़िले के जिला सांख्यकी अधिकारी-डॉ राजीव कुमार जी के साथ , कुल 13 सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया ,जिसमें श्री सेवा न्यास-कालिदास त्रिपाठी, जन सहयोग संस्थान -अजित कुमार सोनी, सेवन डेज फाउंडेशन-कोमल गुप्ता ,वी वन्डर फाउंडेशन-गोपाल, जनकल्याण समिति-अशोक त्रिपाठी, सावित्री बाई फुले-डॉ प्रदीप,महिला मंगल दल-पूनम यादव, आदर्श जन सेवा, ह्यूमन वेलफेयर-संदीप व कृष्ण चन्द्र , पहल संस्था-दानिश जी , मीड इंडिया ट्रस्ट-घनश्याम जी इत्यादि सहभागी रहें।
इस दौरान बैठक का संचालन व सहभागियों को आभार व्यक्त नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फॉउंडेशन के सदस्यों अनुप्रिया सिंह, दिलीप सिंह,असलम गफ्फार, प्रवीण सिंह, मुकेश सिंह द्वारा किया गया।