पंचायत चुनाव में बांटने के लिए शराब ले जा रहे 3 शराब तस्कर अरेस्ट, सैयदराजा पुलिस को मिली सफलता

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 90 सीसी ब्लू लाइम देसी शराब तथा 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई । बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 90 सीसी ब्लू लाइम देसी शराब तथा 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई ।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पंचायती चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहेअभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी की अगुवाई में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन शराब तस्करों को परचून की दुकान से ठंडी बियर की 90 सीसी ब्लू लाइम देसी शराब तथा 10 लीटर कच्ची शराब खरीद रहे थे कि उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा व उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव हमराही के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि चंद्रशेखर राजभर पुत्र सीताराम राजभर, गणेश राजभर पुत्र सीताराम तथा त्रिवेणी राजभर नन्हकू राजभर निवासी ग्राम जमुडा थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है । जिनके पास से नाजायज देसी शराब व कच्ची शराब बरामद की गई।

इस बरामदगी के दौरान उप निरीक्षक मनोज मिश्रा, उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल शमशेर सिंह, हेड कांस्टेबल दुष्यंत सिंह और अजीत सिंह सम्मिलित रहे।