व्यायाम प्रशिक्षकों को सैयदराजा विधायक ने दिया नियुक्ति पत्र
 

 

चंदौली जिले में नव चयनित व्यायाम प्रशिक्षक व क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं क्रांति विकास दल के अधिकारियों की  तैनाती हुई है । सैयदराजा विधायक ने चार लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किया है ।


बताते चलें किमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से महानिदेशक प्रांतीय रक्षक दल विकास दल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के नवनिर्वाचित 26 व्यायाम प्रशिक्षकों तथा 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल के अधिकारियों में से 50 अधिकारियों की नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री आवास से वितरित किया गया । जिसमें उपेंद्र तिवारी, राज्य मंत्री युवा कल्याण एवं तेल पंचायती वितरित किया गया ।


आप को बता दें कि ऑनलाइन पर वर्चुअल के माध्यम से जनपद के छात्रों जनपदों में तैनात किए गए लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर चंदौली में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के हाथों सेनव चयनित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के क्रम में उत्तम कुमार पुत्र सदानंद ग्राम देवरा पोस्ट मझगन नौगढ़ जनपद चंदौली, मोहम्मद वकार खान पुत्र मोहम्मद बख्तियार खान पता वार्ड नंबर 2 शास्त्री नगर स्टेशन रोड सैयदराजा चंदौली, विवेक कुमार सिंह पुत्र दिलीप कुमार सिंह ग्राम ओमाराम धानापुर चंदौली तथा किशन चंद्र पुत्र ओमकार ओम प्रकाश ग्राम व पोस्ट नवरात सकलडीहा चंदौली को जिला अधिकारी संजीव कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारीऔर जितेंद्र नारायणकी उपस्थिति में वितरित किया गया ।


इस दौरान सुभाषिनी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी मदनलाल, व्यायाम प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार कनिष्ठ सहायक व पीआरडी के जवान इंद्रदेव कुमार भारती, गुलाब रायफूलमती देवी आदि लोग उपस्थित रहें ।