नेशनल हाईवे पर हंगामा: भांजी के मामा ने दोस्त को पीटा, लड़कियां मामा के खिलाफ पहुंचीं थाने

घटना के समय दोनों किशोरियां भयभीत होकर सड़क किनारे खड़ी रहीं। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह पीड़ित युवक को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया।
 

सैयदराजा थाने पर तहरीर लेकर पहुंची लड़कियां

गलतफहमी में मामा ने युवक को बीच सड़क पर पीटा

पुलिस कर रही है मामले की जांच

चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को नेशनल हाईवे-19 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो किशोरियों के मामा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी एक मित्र की सरेआम पिटाई कर दी। घटना सैयदराजा थाने के ठीक पीछे हाईवे पर हुई, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/K65vM7DnOb8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/K65vM7DnOb8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

बताया गया कि दोनों किशोरियां अपनी एक मित्र के साथ इंश्योरेंस से संबंधित काम के सिलसिले में चंदौली जा रही थीं। इसी दौरान उनके मामा कुछ दोस्तों के साथ हाईवे पर पहुंचे और उनकी गाड़ी को रोक लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी रोके जाने के बाद मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद मामा और उनके साथियों ने किशोरियों के मित्र को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। घटना के समय दोनों किशोरियां भयभीत होकर सड़क किनारे खड़ी रहीं। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह पीड़ित युवक को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया।

सूचना मिलते ही सैयदराजा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

थाने पहुंची लड़कियां, दर्ज कराई FIR
घटना के बाद पीड़ित युवक और दोनों किशोरियां सैयदराजा थाने पहुंचे और मामा व उसके साथियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि वे केवल काम के लिए जा रहे थे, लेकिन मामा ने गलतफहमी में उन पर हमला कर दिया।

पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।