सैयदराजा पुलिस ने पकड़े तीन NBW के वारंटी, भेजे जा रहे हैं जेल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने तीन NBW के वारंटीओं को गिरफ्तार कर लिया है तथा जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गयी है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अपराधी एवं वारंटियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पंचायत चुनाव को देखते हुए ऐसे अपराधी छवि के लोगों के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया गया है।
इसी क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब वारंटीओ की गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास व दबिश दी जा रही थी जिसमें तीन वारंटीओं को गिरफ्तार कर लिया गया है । इसके साथ ही गिरफ्तार वारंटीओं के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि संबंधित वाद संख्या 166/18 अपराध संख्या 138/18 धारा 135 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसमें चंद्रमा यादव पुत्र स्व० बेचन यादव निवासी मनराजपुर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली तथा कैलाश यादव पुत्र स्वर्गीय दशरथ यादव निवासी बाकरपुर थाना सैयदराजा जनपद चंदौलीतथा प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र दयाशंकर गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 2 शास्त्री नगर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव, उप निरीक्षक दीपक कुमार पाल, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल शमशेर बहादुर सिंह तथा कांस्टेबल सर्वजीत आदि पुलिस कर्मी सम्मिलित रहे।