सैयदराजा पुलिस ने पकड़ी शराब, तस्कर बिहार निवासी सूरज अरेस्ट

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा होली त्यौहार व आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक नफर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 60 पाउच 8PM व 35 बोतल रॉयल स्टैग शराब बरामद किया गया। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा होली त्यौहार व आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक नफर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 60 पाउच 8PM व 35 बोतल रॉयल स्टैग शराब बरामद किया गया।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार जनपद में होली त्यौहार व आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक शराब तस्कर एक टैम्पो में 60 पाउच 8PM व 35 बोतल रॉयल स्टैग अवैध शराब लादकर बिहार में बेचने हेतु ले जा रहा था। तभी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा तथा मैं हमराहीयान द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि सूरज कुमार पुत्र वीरेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम मोरसराय थाना शिवसागर जनपद रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 60 पाउच 8PM प्रति पाउच 180ML तथा 35 बोतल रॉयल स्टैग प्रति बोतल 375ML कुल 23 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसकी कीमत करीब ₹25000 है तथा एक अदद टैम्पो UP65AT8475 बरामद किया गया है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल ज्ञान सिंह पाल उपस्थित रहे।