सैयदराजा पुलिस हत्थे चढ़ा शातिर पशुतस्कर कलेक्टर यादव, टॉप 10 अपराधियों में है शामिल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस द्वारा एक शातिर गौ तस्कर को पकड़ कर उसके पास से 8 जानवर बरामद किए गए हैं। जिन्हें वह पिकअप के माध्यम से कहीं ले जाने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस के अनुसार मिली जानकारी से पता चलता है कि बृजेश यादव उर्फ कलेक्टर यादव नाम का यह पशु तस्कर एक शातिर गौ तस्कर है, जो पहले से भी इस तरह के मामले में अभियुक्त था और टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। उसे मुखबिर की सूचना पर जानवरों के साथ आज लोकमानपुर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए सैयदराजा थाने के प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि जिले के शातिर गौ तस्कर को सूचना के आधार पर जानवर सहित गिरफ्तार किया गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़ा गया गौ तस्कर बृजेश यादव और कलेक्टर है जो सैयदराजा थाने के जेवरियाबाद का रहने वाला है। यह इसके भी पहले कई बार जेल जा चुका है।