सैयदराजा पुलिस ने 2 शातिर पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, 2 कंटेनर ट्रक से 39 गोवंश बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान 02 शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया इसके साथ ही 02 ट्रकों में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 39 राशि गोवंश (बैल) बरामद किया।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब दो शातिर पशु तस्कर द्वारा 2 कंटेनर ट्रक में 39 राशि गोवंश (बैल) को क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल में वध हेतु बेचने के लिए ले जा रहे थे तभी बहद ग्राम भतीजा कट के पास से NH-2 से गिरफ्तार कर लिया गया ।
इस सम्बन्ध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि नोमान पुत्र याबुक निवासी हुसैनपुर कला थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर तथा एजाज पुत्र नन्ना निवासी गेगोह थाना गेगोह जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है । जिनके पास से दो अदद कंटेनर ट्रक UP21bn5892 व Up22AT5567 और 39 राशि गोवंश (बैल) बरामद हुई है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अमित राय, हेड कांस्टेबल अजय राय, कांस्टेबल रत्नेश पाण्डेय, कांस्टेबल प्रीतम बिंद सम्मलित रहे ।