बोरे में शराब लेकर बिहार जा रहा था तस्कर, सैयदराजा पुलिस ने धर दबोचा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा एक शातिर शराब तस्कर को एक पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कर पुलिस उसे जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शराब एवं मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर कार्यवाही का दौर जारी है।
इसी क्रम में आज सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में उस समय पुलिस को सफलता मिली जब एक शातिर शराब तस्कर एक बोरे में एक पेटी में 44 सीसी शराब लेकर बिहार ले जाया जा रहा था । तभी उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा नौबतपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि राजेश कुमार राजभर पुत्र सुधार राजभर निवासी बिल्खुरी थाना दुर्गावती जनपद कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया तथा इसके पास से एक पेटी में 44 सीसी शराब बरामद किया गया । अभियुक्त के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल दुष्यंत सिंह और कांस्टेबल शिवा सोनकर सम्मिलित रहे।