सैयदराजा पुलिस ने चलाया चेकिंग व जांच अभियान

 


 चंदौली जिले की सैयदराजा  पुलिस भी लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में उप निरीक्षकगण एवं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मंगलवार की सायं नगर के विभिन्न स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए नजर आए। 

बताया जा रहा है कि इस दौरान वह संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चेकिंग करते देखे गए। इस दौरान पुलिस ने नगर के जीटी रोड, रामलीला मैदान, मालगोदाम रोड के अलावा मुख्य बाजार का भ्रमण कर सड़क के किनारे पटरियों पर ठेले, खोमचे वाले एवं दुकानदारों के द्वारा किये गए अतिक्रमण को भी हटवाने का काम किया। संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच की गई। 

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि आगामी पर्व व वीवीआईपी के प्रस्तावित आगमन को ध्यान में रखते हुए नगर में पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सबको कोविड गाइन लाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया।