सैयदराजा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, धारा 144 लागू होने पर दिखा अलर्ट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने क्षेत्र में मुहर्रम के त्यौहार को देखते हुए रूट मार्च किया और लोगों से ताजिया न रखने व जुलूस न निकालने का अपील की।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश व जिले में धार्मिक पूजा सार्वजनिक स्थानों पर करने से प्रतिबंध लगा दिया गया है । जिले में धारा 144 लागू होने के कारण किसी भी क्षेत्र में इस प्रकार की कार्य करना गैरकानूनी है । जिसको देखते हुए जिले में हर जगह पुलिस द्वारा लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि आने वाले मुस्लिम भाइयों के त्यौहार में किसी के द्वारा किसी प्रकार के ऐसे कार्य न किए जाएं जिसके कारण पुलिस को वैधानिक कार्यवाही करनी पड़े ।
जिसके लिए सैयदराजा थाना प्रभारी ने क्षेत्र में एसडीएम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च कर लोगों को सूचना दी कि क्षेत्र में ताजिया कर्बला से मिट्टी तथा जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है । जिससे इस त्यौहार को शांतिपूर्ण घरों में ही मनाने की अपील की जा रही है ।
इस संबंध में चंदौली एसडीएम विजय नारायण सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की ताजिया व कर्बला से मिट्टी लाने व निकलने के कार्यों पर रोक लगाई गई है। क्योंकि बढ़ते प्रकोप के कारण किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्य नहीं किए जाएंगे। जिसको देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन निरंतर भ्रमण करती रहेगी।
वही इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि सभी ताजिया तारों से बैठक के दौरान वह कर्बला से मिट्टी ना लाने तथा ताजिया निर्माण न करने वह किसी भी प्रकार के जुलूस निकालने पर प्रतिबंध है यदि इसके अलावा भी कोई भी ताजियादारी द्वारा कानून के साथ खिलवाड़ करता है तो उस व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्यवाही करेगी इस दौरान सैयद राजा थाने की कोर्स पीआरवी के साथ-साथ एसडीएम की टीम फ्लैग मार्च में सम्मिलित रहे।