सैयदराजा पुलिस ने पिकअप सहित 7 गोवंश को किया बरामद, तस्कर हुआ फरार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक अदद वाहन पिकअप से 7 राशि गोवंश को बरामद किया गया। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस को उस
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक अदद वाहन पिकअप से 7 राशि गोवंश को बरामद किया गया।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिले जब एक शातिर पशु तस्कर एक पिकअप वाहन से 7 गोवंश को क्रूरता पूर्ण तरीके से लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहा था । तभी चौकी प्रभारी धरौली उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र द्वारा राजा बाजार चौकी धरौली के पास से पिकअप वाहन को 7 गोवंशो सहित बरामद कर लिया गया।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि राजा बाजार चौकी धरौली के पास से एक अदद पिकअप वाहन संख्या UP67 AT6472 को बरामद किया गया । जिसमे 7 गोवंश को क्रूरता पूर्ण तरीके से लाडा गया था । पशु तस्कर बरसात होने व खेत में कीचड़ और पानी होने के कारण खेत के रास्ते ग्राम ब्युरी होते हुए बिहार भागने में सफल रहा है । बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 15/2021 धारा 3/5ए/5बी 8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम में फरार वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

इस दौरान बरामद करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी धरौली उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र, रि० कांस्टेबल विनायक सिंह, रि० कांस्टेबल उमेश कुमार सम्मलित रहे ।